उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में हिजाब को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। मुरादाबाद और जौनपुर के बाद अब मेरठ में भी यह मुद्दा गरमाया हुआ है। यहां एक मुस्लिम छात्रा हिजाब हटाने से इनकार करते हुए अपनी शिकायत लेकर डीएम कार्यालय तक पहुंच गई।
क्या कहा स्कूल प्रशासन ने?
सुदर्शन न्यूज़ की टीम ने सीजी डेवि पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अर्पणा जैन से बातचीत की। उन्होंने बताया कि छात्रा को परीक्षा से पहले चेकिंग के लिए एक प्राइवेट रूम में ले जाया गया था, जहां उसकी जांच की गई थी। उसे हिजाब हटाने के लिए नहीं कहा गया था, बल्कि पूरी प्रक्रिया नियमों के तहत की गई थी। इतना ही नहीं, चेकिंग के बाद छात्रा को हिजाब पहनकर ही परीक्षा देने की अनुमति भी दी गई थी।
DM कार्यालय तक पहुंची छात्रा
बोर्ड परीक्षा के दौरान चेकिंग के लिए हिजाब हटाने को कहा गया, जिसके बाद छात्रा ने इसे आपत्ति का मुद्दा बनाते हुए डीएम कार्यालय का रुख किया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक अहम सवाल खड़ा हो गया है – क्या हिजाब शिक्षा से ऊपर है?