बिहार के अररिया जिले के फुलकाहा थाना में तैनात एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात लगभग एक बजे की है। एसपी अंजनी कुमार ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में गांजा तस्कर अनमोल यादव के आने की सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी के लिए गई थी।
पुलिस पर हमला कर तस्कर को छुड़ा लिया गया
पुलिस ने अनमोल यादव को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इसी दौरान गांव के कुछ लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया। इस हमले के दौरान तस्कर को छुड़ा लिया गया और एएसआई राजीव रंजन मल्ल घायल हो गए। वे गिरकर अचेत हो गए और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजीव रंजन मल्ल का पारिवारिक विवरण
मृतक एएसआई राजीव रंजन मल्ल मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र स्थित जानकीनगर के निवासी थे। वे पिछले दो वर्षों से फुलकाहा थाना में तैनात थे। उनका परिवार पटना में रहता है और उनके दो बेटियां हैं। घटना के बाद परिवार के सदस्य पटना से अररिया की ओर रवाना हो रहे हैं।
पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम प्रक्रिया जारी
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए नगर थाना पुलिस को आदेश दे दिए हैं। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सदर अस्पताल में की जा रही है। इस पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है और मृतक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।