सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Bihar: बिहार के अररिया में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, ASI राजीव कुमार को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला

Araria ASI Death: फुलकाहा थाना में पुलिसकर्मी की मौत: भीड़ के हमले में एएसआई राजीव रंजन मल्ल की जान गई.

Ravi Rohan
  • Mar 13 2025 10:39AM

बिहार के अररिया जिले के फुलकाहा थाना में तैनात एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात लगभग एक बजे की है। एसपी अंजनी कुमार ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में गांजा तस्कर अनमोल यादव के आने की सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी के लिए गई थी।

पुलिस पर हमला कर तस्कर को छुड़ा लिया गया

पुलिस ने अनमोल यादव को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इसी दौरान गांव के कुछ लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया। इस हमले के दौरान तस्कर को छुड़ा लिया गया और एएसआई राजीव रंजन मल्ल घायल हो गए। वे गिरकर अचेत हो गए और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राजीव रंजन मल्ल का पारिवारिक विवरण

मृतक एएसआई राजीव रंजन मल्ल मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र स्थित जानकीनगर के निवासी थे। वे पिछले दो वर्षों से फुलकाहा थाना में तैनात थे। उनका परिवार पटना में रहता है और उनके दो बेटियां हैं। घटना के बाद परिवार के सदस्य पटना से अररिया की ओर रवाना हो रहे हैं।

पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम प्रक्रिया जारी

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए नगर थाना पुलिस को आदेश दे दिए हैं। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सदर अस्पताल में की जा रही है। इस पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है और मृतक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।



सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार