छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी किया है। चैतन्य बघेल आज ईडी कार्यालय में पेश होकर जांच एजेंसी के सवालों का सामना करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, चैतन्य बघेल से सोमवार को हुई छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर पूछताछ होगी। ईडी ने 10 मार्च 2025 को भूपेश बघेल और चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित निवास समेत राज्यभर में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान 30 लाख रुपये नकद, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए थे।
क्या है पूरा मामला?
ईडी का दावा है कि 2019 से 2022 के बीच भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में शराब नीति में हेरफेर कर 2,161 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। जांच एजेंसी के अनुसार, चैतन्य बघेल इस अवैध आय के संभावित लाभार्थियों में शामिल हैं।
इस घोटाले में पहले ही कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर और अन्य शामिल हैं। इनमें से कुछ की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। अब ईडी इस मामले में चैतन्य बघेल की भूमिका की जांच कर रही है।
क्या होगी आगे की कार्रवाई?
ईडी की पूछताछ के बाद यह तय होगा कि चैतन्य बघेल को दोबारा समन किया जाएगा या उनके खिलाफ कोई अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में आगे और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।