राजस्थान के भीलवाड़ा में होलिका दहन के अवसर पर इस बार एक अलग ही दृश्य देखने को मिला। शहर में लव जिहाद के खिलाफ संदेश देने के लिए विशेष झांकी तैयार की गई, जिसे होलिका दहन स्थल पर जलाया गया।
यह आयोजन बिजयनगर और भीलवाड़ा में हाल ही में सामने आए लव जिहाद और ब्लैकमेल के बड़े मामलों के विरोध में किया गया।
होलिका दहन में झांकी के जरिए संदेश
शहर के शास्त्री नगर भोपालपुरा स्थित सालासर बालाजी मंदिर के पास होलिका दहन स्थल पर इस अनोखी झांकी को सजाया गया। आयोजकों ने रंगोली और झांकी के माध्यम से हालिया घटनाओं का प्रतीकात्मक चित्रण किया। रात 11:15 बजे भद्र लग्न में दहन के दौरान इन घटनाओं को झांकी के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिससे समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।
झांकी में प्रतीकात्मक चित्रण
इस झांकी में उन लड़कियों को दर्शाया गया, जो लव जिहाद का शिकार हुई हैं। आयोजकों का कहना है कि इस झांकी का उद्देश्य समाज को सतर्क करना और युवतियों को इस तरह की घटनाओं से आगाह करना है।
आयोजकों का संदेश: सतर्क रहें, सोच-समझकर निर्णय लें
आयोजकों ने झांकी में ‘साकेत-2025’ लिखकर एक संदेश देने की कोशिश की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रवी जाजू ने कहा कि हाल के वर्षों में इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिससे समाज को जागरूक करना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को शिक्षित होना चाहिए और किसी के बहकावे में आकर अपने परिवार से अलग होने जैसी गलती नहीं करनी चाहिए।
15 फरवरी को हुआ था बड़ा खुलासा
बिजयनगर में लव जिहाद से जुड़ा ब्लैकमेल कांड 15 फरवरी को सामने आया था, जब एक नाबालिग लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एक और नाबालिग ने इसी तरह की शिकायत की, जिससे मामला और तूल पकड़ गया। भीलवाड़ा के एक कैफे में भी ब्लैकमेल और शोषण से जुड़ी घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया।
समाज में जागरूकता की जरूरत
इस तरह के आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। आयोजकों का मानना है कि हिंदू युवाओं को सोच-समझकर अपने निर्णय लेने चाहिए ताकि वे किसी भी तरह की साजिश का शिकार न बनें।