उत्तर प्रदेश - कुशीनगर जिले में साइबर अपराध और चोरी की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कुशीनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना विशुनपुरा और स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में, झारखंड के कुख्यात साहबगंज/जामताड़ा साइबर अपराधी गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 115 चोरी के मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है, बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, दो मोटरसाइकिलें और नकद 14,620 रुपये भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तारी और पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में झारखंड, बिहार, और पश्चिम बंगाल से जुड़े अपराधी शामिल हैं, जिनका कुशीनगर जिले में मोबाइल चोरी और अन्य साइबर अपराधों में संलिप्तता पाई गई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाकर बड़ी चालाकी से मोबाइल फोन चुराते थे। चोरी किए गए फोन का लॉक तोड़कर यूपीआई जनरेट करते और झारखंड और पश्चिम बंगाल में सक्रिय साइबर अपराधियों के माध्यम से बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करते थे। बाद में ये फोन झारखंड, बिहार और बंगाल के बाजारों में सस्ते दामों पर बेच दिए जाते थे।
पंजीकृत अभियोग और बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ थाना विशुनपुरा में मु0अ0सं0 428/2024 धारा 3(5)/303(2)/317(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 66बी/66सी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद फोन विभिन्न कंपनियों के हैं, जिनमें 3 आईफोन, 13 ओपो, 8 वनप्लस, 22 रीयलमी, 12 सैमसंग, 12 पोको, 19 विवो, और अन्य कंपनियों के फोन शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची
1. बिक्की कुमार मण्डल - महराजपुर नया टोला, साहबगंज, झारखण्ड
2. संतोष वर्मा - गौरा, कटेया, गोपालगंज, बिहार
3. जहाँगीर शेख - करारी चाँदपुर, मालदा, पश्चिम बंगाल
4. स्वास्तम कुमार - तौरसिया सीज, कटिहार, बिहार
5. कैलाश मण्डल - महराजपुर नया टोला, साहबगंज, झारखण्ड
बरामद सामान का विवरण
115 मोबाइल फोन: विभिन्न कंपनियों के कुल 115 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।
दो मोटरसाइकिल: एक हीरो स्प्लेंडर (वाहन संख्या UP56AP6583) चोरी की और एक संदिग्ध टीवीएस राइडर (काले रंग की बिना नंबर प्लेट)।
नकद राशि: 14,620 रुपये नकद बरामद।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस ऑपरेशन में कुशीनगर की पुलिस टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई है। विशुनपुरा थाना प्रभारी श्री रामसहाय चौहान और स्वाट टीम के प्रभारी श्री आलोक कुमार के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया। सर्विलांस सेल प्रभारी श्री शरद भारती और अन्य पुलिस कर्मियों ने इस सफलता में अहम योगदान दिया।
कुशीनगर पुलिस का यह ऑपरेशन साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। अपराधियों का आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी एकत्रित की जा रही है ताकि इनसे जुड़े और अपराधियों तक पहुंचा जा सके।