सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मौसमी को बदल दिया मौसम की तरह, अब हैं अनया खान'; AC मिस्त्री नदीम से निकाह पर भड़का बजरंग दल... UP के लव जिहाद का मुंबई तक कनेक्शन

Love Jihad: धर्मांतरण, नकली आधार कार्ड और जबरन निकाह पर उबल पड़ा फतेहपुर... नदीम ने मौसमी को बनाया लव जिहाद का शिकार

Ravi Rohan
  • Apr 21 2025 4:56PM

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में लव जिहाद का मामला गरमा गया है। बजरंग दल ने लव जिहाद के सनसनीखेज मामले को लेकर थाने का घेराव कर दिया। नदीम नाम के युवक पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उसने एक हिन्दू युवती को न सिर्फ प्रेम के जाल में फंसाया, बल्कि उसका धर्म परिवर्तन कर जबरन निकाह भी कराया। बुधवार (16 अप्रैल 2025) को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। 

बताया जा रहा है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव में नदीम रहता है, जो मुंबई के बांद्रा इलाके में एसी मरम्मत का काम करता है। वहां नदीम की मुलाकात मौसमी हजारिका नाम की युवती से हुई। प्रेम का दिखावा कर उसने मौसमी को अपने शिकंजे में फंसा लिया। फिर उसे मौसमी से "अनया खान" बना दिया। इतना ही नहीं, फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उसकी पहचान भी बदल दी गई।

लव जिहाद के खिलाफ भड़के बजरंगी

बजरंग दल के जिला सह संयोजक धर्मेंद्र सिंह को जैसे ही इस पूरे खेल की भनक लगी, संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों के सैकड़ों लोग हुसेनगंज थाने पर नारेबाजी करते हुए टूट पड़े। उनका आरोप था कि यह सिर्फ एक प्रेम प्रसंग नहीं, बल्कि एक सोची-समझी धार्मिक साजिश है।

स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती देख सिटी सीओ सुशील दुबे को मौके पर पहुंचना पड़ा। उन्होंने गुस्साए प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए तत्काल केस दर्ज करने और गहन जांच के आदेश दिए। पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह इस पूरे प्रकरण की परतें खोले और असली मकसद को उजागर करे।

बजरंग दल के पदाधिकारियों ने दावा किया कि हिन्दू युवती के पास 25 लाख रुपये नकद भी हैं, जो लव जिहाद की इस साजिश का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि पूछताछ में युवती ने इस रकम की पुष्टि नहीं की, लेकिन शक की सुई कई दिशा में घूम रही है। अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार