Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी ने की 'परीक्षा पे चर्चा' कहा...आज भारत के भविष्य की चिंता करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से विशेष चर्चा पर बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से विशेष चर्चा पर बात की. प्रधानमंत्री ने छात्रों को बताया की कैसे परीक्षा के प्रेशर को हैंडल करना चाहिए.
बता दें कि पीएम मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की आप उस स्थान पर आए हैं. जहां भारत मंडपम के प्रारंभ में दुनिया के कई बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने दो दिन बैठकर यहां विश्व के भविष्य की चर्चा की थी.
आज आप भारत के भविष्य की चिंता अपनी परीक्षाओं की चिंताओं के साथ-साथ करने वाले हैं. बता दें, एक प्रकार से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मेरे लिए भी एक परीक्षा है. उसमें से बहुत से लोग हैं जो हो सकता है मेरी परीक्षा लेना चाहते है. पीएम मोदी ने भारत मंडपम में 'परीक्षा पे चर्चा' से संबंधित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "परीक्षा पे चर्चा का ये सांतवा एपिसोड है. ये प्रश्न हर बार आया है और अलग-अलग तरीके से आया है. इसका मतलब ये है कि सात सालों में सात अलग-अलग बैच इन परिस्थितियों से गुजरे हैं और हर नए बैच को भी इन्हीं समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. विद्यार्थियों के बैच बदलते हैं लेकिन शिक्षकों के बैच नहीं बदलते. यदि शिक्षकों ने मेरे अब तक के एपिसोड्स की बातों का कुछ न कुछ अपने स्कूल में संबोधन किया है. तो शायद हम इस समस्या को धीरे-धीरे कम कर सकते हैं.
वहीं पीएम मोदी ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा आपके दोस्त से आपको किस चीज की प्रतियोगिता है? जैसे कि मान लीजिए 100 नंबर का पेपर है. तो आपका दोस्त अगर 90 नंबर ले आया. तो क्या आपके लिए 10 नंबर बचे. आपके लिए भी 100 नंबर हैं. आपको उससे प्रतियोगिता नहीं करनी है. आपको खुद से स्पर्धा करना चाहिए. उससे द्वेष करने की जरूरत नहीं है. असल में वह आपके लिए एक प्रेरणा बन सकती है. अगर यही मानसिकता रही तो आप अपने से तेज तरार व्यक्ति को दोस्त ही नहीं बनाएंगे.
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प