बिहार के कैमूर में, जन सुराज ने पहली बार रामगढ़ विधानसभा में अपना प्रत्याशी उतारकर भाग्य आजमाने का निर्णय लिया है।
कैमूर पहुंचे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीजेपी के नेताओं को 'टूट पुंजिया' कहकर बड़ा बयान दिया। रामगढ़ विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है, जिसमें प्रत्याशी की घोषणा सोमवार को होनी थी। इसी दिन, भभुआ के रीक्रिएशन क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने पांच प्रत्याशियों के नामों का उल्लेख किया, लेकिन प्रत्याशी का नाम आज नहीं बताया। उन्होंने कहा कि कल जन सुराज की ओर से उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।
भाजपा पर निशाना साधते हुए किशोर ने कहा, "बीजेपी के नेता टूट पुंजिया हैं। वे हमें क्या सलाह देंगे, जबकि उनके कई नेता ऊपर बैठे हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि जन सुराज परिवार से जनता द्वारा चुने गए प्रत्याशी उपचुनाव में भाग लेंगे, और प्रत्याशी की घोषणा मंगलवार को की जाएगी।
इस दौरान, प्रशांत किशोर ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वे रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में अपने बेटे को प्रत्याशी बना रहे हैं, जो परिवारवाद का उदाहरण है। किशोर ने चैलेंज करते हुए दावा किया कि राजद रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहेगी, क्योंकि वहां की जनता उन्हें पसंद नहीं करती। उन्होंने कहा कि इस बार जनता मजबूत तरीके से जवाब देने वाली है।