WhatsApp अपने यूजर्स काे हमेशा से काेई न काेई नया फीचर देकर अपनी ओर आकर्षित करता रहता है. वहीं अब इसमें एक और नया फीचर आ रहा है. ये फीचर WhatsApp पर ऑडियो मेसेज भेजने काे लेकर है. जिसमें आप एक अलग तरीके से भी ऑडियो मेसेज भेज सकते हाे. बता दें कि इस बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
कहा जा रहा है कि ये फीचर आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के मदद करेगा. बता दें कि कंपनी वॉइस नोट्स के प्लेबैक स्पीड को सेट करने वाले फीचर में और सुधार करने की तैयारी कर रही है। वॉट्सऐप का यह फीचर ऐंड्रॉयड बीटा 2.21.9.10 और iOS बीटा 2.21.90.11 के लिए रोलआउट किया गया था.
अगर सूत्राें की माने ताे वॉट्सऐप आजकल कई सारे नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिन्हें जल्द रोलआउट किया जा सकता है। इन्हीं में से एक है रिऐक्शन नोटिफिकेशन। इस फीचर को अभी ऐप के ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। iOS में रिऐक्शन नोटिफिकेशन्स को मैनेज करने का फीचर पहले से मौजूद था और अब कंपनी इसे ऐंड्रॉयड के लिए भी रोलआउट कर रही है।
इस फीचर से जुड़े एक स्क्रीनशॉट के अनुसार कंपनी आने वाले अपडेट्स में इसे ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए रिलीज कर देगी। फीचर के आने के बाद यूजर इंडिविजुअल के साथ ही ग्रुप मेसेजेस के लिए रिऐक्शन नोटिफिकेशन्स को मैनेज कर सकेंगे। इस फीचर को कब तक रोलआउट किया जाएगा. कंपनी आजकल इस फीचर के नए वर्जन को डिवेलप कर रही है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर के आने के बाद यूजर फॉरवर्ड किए किए जाने वाले ऑडियो मेसेज यानी वॉइस नोट्स की प्लेबैक स्पीड को भी सेट कर सकेंगे। प्लेबैक स्पीड को सेट करने के लिए यहां एक बटन भी मिलेगा। इस अपकमिंग फीचर को हाल में iOS के लिए आए एक बीटा अपडेट में देखा गया था। यह अभी डिवेलपिंग फेज में है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फीचर को जल्द ही ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए भी रोलआउट करेगी।