सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Trump 2.0: ट्रम्प ने संभाली कमान... कड़े फैसलों का ऐलान, राष्ट्रपति बनने के बाद 78 फैसले रद्द, जानें किन फाइलों पर किया साइन

डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, WHO से अमेरिका हटा, थर्ड जेंडर अमान्य... जैसे कई सख्त आदेशों पर किया हस्ताक्षर।

Ravi Rohan
  • Jan 21 2025 9:56AM

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि अब अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो चुका है और देश में बदलाव की दिशा तय हो चुकी है। 

ओवल ऑफिस में सख्त फैसलों का सिलसिला

शपथ लेने के बाद ट्रंप ओवल ऑफिस पहुंचे और राष्ट्रपति के रूप में कई महत्वपूर्ण आदेशों पर साइन किए। उन्होंने बाइडन प्रशासन के 78 फैसलों को रद करते हुए नए आदेशों की दिशा तय की। ट्रंप ने कहा कि वह सबसे पहले उन फैसलों को पलटेंगे जो अमेरिका के विकास के रास्ते में रुकावट डाल रहे थे। 

ट्रंप के अहम फैसले

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी शपथ के कुछ समय बाद कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें से कुछ प्रमुख फैसले निम्नलिखित थे:

- कैपिटल हिल हमलावरों को माफी: ट्रंप ने छह जनवरी को कैपिटल हिल पर हुए हमले में दोषी 1500 लोगों को माफी देने का आदेश दिया।
  
- WHO से अमेरिका का निकलना: उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका को बाहर करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कार्यकारी आदेश पर साइन किए।  

- ड्रग तस्करों को आतंकवादी घोषित करना: ट्रंप ने ड्रग तस्करों को आतंकवादी घोषित करने का भी निर्णय लिया।  

- मैक्सिको सीमा पर दीवार: उन्होंने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए और साथ ही मेक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया। 

- पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलना: ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर करने का निर्णय लिया।  

- इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना रद: उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना को भी रद्द कर दिया।  

- राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा: यूएस-मैक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया।  

- जन्म से नागरिकता का अंत: ट्रंप ने अमेरिका में जन्म से नागरिकता मिलने की प्रणाली को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा। 

- थर्ड जेंडर की मान्यता का खात्मा: ट्रंप ने अमेरिका में थर्ड जेंडर की अवधारणा को समाप्त कर दिया, अब केवल दो जेंडर मान्य होंगे।  

पेरिस एग्रीमेंट को धोखा करार दिया  

पेरिस जलवायु समझौते पर ट्रंप ने कड़ा बयान देते हुए इसे एक धोखा करार दिया। इस समझौते के तहत देशों ने वैश्विक तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा था, लेकिन ट्रंप ने इसे अमेरिका के हितों के खिलाफ बताया। 

अगले कदमों की ओर बढ़ते ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले दिखाते हैं कि उनके प्रशासन का मकसद त्वरित और निर्णायक बदलाव लाना है। अब सभी की नजरें ट्रंप के अगले कदमों पर हैं, जो भविष्य में अमेरिका के भीतर और बाहर कई महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार