छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पिछले 36 घंटे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ के दौरान अब तक 14 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। यह मुठभेड़ गरियाबंद जिले के मैनपुर थानाक्षेत्र के तहत कुल्हाड़ीघाट रिजर्व फॉरेस्ट में चल रही है, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी
बता दें कि कल सुबह से कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इनमें एक महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान एक जवान घायल हो गया, जिसे तत्काल रायपुर एयरलिफ्ट करके अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों ने मिलकर नक्सलियों के खिलाफ इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। यह ऑपरेशन बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है, और माना जा रहा है कि इस दौरान और भी नक्सलियों के शव बरामद हो सकते हैं।
हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है। इनमें बंदूकें, विस्फोटक उपकरण और अन्य नक्सल गतिविधियों में उपयोगी सामग्री शामिल है। इस कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस दोनों के अधिकारियों ने कहा कि यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता साबित होगी, और इनकी गिरफ्तारी से इलाके में नक्सल गतिविधियों पर काबू पाया जा सकेगा।