बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर संकल्प पत्र पार्ट टू जारी किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली में विकास करने वाला है। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, "हम दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे।"
उन्होंने कहा कि, "हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता देंगे और दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति करेंगे। यह मोदी की गारंटी है।"
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी। हम दिल्ली वालों को बेहतर आज और बेहतर कल देने का प्रयास करेंगे। बीजेपी की जहां भी सरकारें रही, जन-कल्याण उनकी प्राथमिकता और केंद्र बिंदु में रहा है।"
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। सरकार बनने के बाद बीजेपी जनता को हर सुविधा उपलब्ध कराएगी। केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में दलालों ( मिडिल मैन) को खत्म कर दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि, "CAG रिपोर्ट में आप सरकार के घोटाले का जिक्र है. पिछले 10 सालों में दिल्ली में कई घोटाले हुए हैं। हमारी सरकार KG से PG तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने का काम करेगी। आप सरकार ने 5 साल में सिर्फ 5 एससी छात्र को छात्रवृत्ति दी है।"
भाजपा के संकल्प पत्र पार्ट 2 में क्या-क्या खास?
1. केजी से पीजी तक जरूरतमंद छात्रों के लिए एजुकेशन फ्री।
2. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के एकमुश्त 15 हजार की सहायता।
3. ऑटो वालों के लिए 5 लाख तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस।
4. ऑटो वालों के लिए दस लाख तक का जीवन बिमा।
5. ऑटो वालों के लिए कल्याणकारी बोर्ड बनाएंगे।
6. ऑटो वालों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा हेतू छात्रवृत्ति।
7. रियायती वाहन बीमा देंगे।
8. दिल्ली में डोमेस्टिक वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड बनायेंगे।
9. दस लाख का जीवन बीमा और पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा।
10. उनके बच्चे जो उच्च शिक्षा के लिए स्कालरशिप।
11. 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव।
12. पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी करेंगे।