इनपुट-रोहित बाजपेई, लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बेकाबू सिटी बस ने फिर एक घर का चिराग बुझा दिया l अनफिट और अनियंत्रित सिटी बस हर हादसे की वजह बन रहा है l बुधवार सुबह बापू भवन के पास सवारियो से भारी सिटी बस ने एक युवक को रौंद दिया हादसl होने के बाद सिटी बस ड्राइवर सवारियो समेत बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया l
आस पास मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को ट्रामा सेंटर पहुंचाया l जहां डॉक्टर के इलाज से पहले ही उस युवक की मौत हो चुकी थी l पुलिस ने उसके पास से मिले आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को हादसे की सूचना दी l हजरतगंज के वजीर हसन रोड स्थित एलडीए अपार्टमेंट के पास रहने वाले विनोद गुप्ता मूल रूप से हरदोई के माधवगंज के रहने वाले है उसका बेटा संदीप गुप्ता कई सालों से रतन स्क्वायर के पास पासपोर्ट ऑफिस मैं पासपोर्ट बनवाने का काम करता है l मृतक के पिता विनोद गुप्ता ने बताया कि 6 साल से वह घर से अलग किराए के मकान में रह रहा था l उसने नेपाल की कमला नामक युवती से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ ही साल बाद वह उसे छोड़कर चली गई पिता ने यह भी बताया की संदीप पहले प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था l
सुबह 9:00 बजे वह बापू भवन के पास पेट्रोल पंप के सामने क्रॉस कर रहा था इसी दौरान लगभग 40 की स्पीड से आ रही सिटी बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गिर गया और बस का अगला पहिया उसके सर पर चढ़ गया आसपास के लोगों ने फोन करके एंबुलेंस बुलाई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी l पुलिस ने सिटी बस नंबर यूपी 32 सीजेड 9678 को कब्जे में ले लिया लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया l पिता ने सिटी बस ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है लेकिन शाम तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी l मौत
राजधानी लखनऊ मैं बेकाबू सिटी बस ने फिर एक घर का चिराग बुझा दिया l अनफिट और अनियंत्रित सिटी बस हर हादसे की वजह बन रहा है l बुधवार सुबह बापू भवन के पास सवारियो से भारी सिटी बस ने एक युवक को रौंद दिया हादसl होने के बाद सिटी बस ड्राइवर सवारियो समेत बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया l आसपास मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को ट्रामा सेंटर पहुंचाया l जहां डॉक्टर के इलाज से पहले ही उस युवक की मौत हो चुकी थी l पुलिस ने उसके पास से मिले आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को हादसे की सूचना दी l हजरतगंज के वजीर हसन रोड स्थित एलडीए अपार्टमेंट के पास रहने वाले विनोद गुप्ता मूल रूप से हरदोई के माधवगंज के रहने वाले है उसका बेटा संदीप गुप्ता कई सालों से रतन स्क्वायर के पास पासपोर्ट ऑफिस मैं पासपोर्ट बनवाने का काम करता है l
मृतक के पिता विनोद गुप्ता ने बताया कि 6 साल से वह घर से अलग किराए के मकान में रह रहा था l उसने नेपाल की कमला नामक युवती से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ ही साल बाद वह उसे छोड़कर चली गई पिता ने यह भी बताया की संदीप पहले प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था l सुबह 9:00 बजे वह बापू भवन के पास पेट्रोल पंप के सामने क्रॉस कर रहा था इसी दौरान लगभग 40 की स्पीड से आ रही सिटी बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गिर गया और बस का अगला पहिया उसके सर पर चढ़ गया आसपास के लोगों ने फोन करके एंबुलेंस बुलाई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी l पुलिस ने सिटी बस नंबर यूपी 32 सीजेड 9678 को कब्जे में ले लिया लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया l पिता ने सिटी बस ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है लेकिन शाम तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी l