अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति बनने के करीब तीन घंटे बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। इसके 12 घंटे बाद दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर वार्ता भी हुई।
राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ट्रंप से बातचीत करने वाले पीएम मोदी पहले वैश्विक नेता बने, जो उनकी जीत पर शुभकामनाएं देने के साथ ही भारत-अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने की बात भी की।
'विश्व शांति के लिए मिलकर करेंगे काम'
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को अपना मित्र बताते हुए उनकी जीत को ऐतिहासिक करार दिया। बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका के रणनीतिक रिश्तों को और मजबूती देने और विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने की बात कही। ट्रंप ने भी मोदी और भारत को सच्चा दोस्त बताते हुए अपने चुनावी दौरों में दिए गए बयान को दोहराया। मोदी-ट्रंप की दोस्ती का रंग पहले कार्यकाल के दौरान 'हाउडी मोदी' और 'नमस्ते ट्रंप' जैसे आयोजनों में देखने को मिला था, जो इस कार्यकाल में भी जारी रहने की संभावना है।
एक्स पर मोदी का संदेश - 'आपकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई'
पीएम मोदी ने ट्रंप को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, "आपकी ऐतिहासिक जीत पर तहेदिल से बधाई। पिछले कार्यकाल की सफलता के आधार पर मैं भारत-अमेरिका के वैश्विक साझेदारी को और मजबूत बनाने को लेकर उत्साहित हूं। आइए, साथ मिलकर अपने लोगों की भलाई, वैश्विक शांति, स्थिरता व संपन्नता के लिए काम करें।"
इस पोस्ट के साथ ही पीएम मोदी ने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान अपनी मुलाकातों की चार खास फोटो भी साझा की, जिसमें ह्यूस्टन में 2019 में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की तस्वीर भी शामिल है।
मोदी-ट्रंप की वार्ता के मुख्य बिंदु
देर रात को ट्रंप से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप से अच्छी बात हुई। मैंने उन्हें शानदार जीत पर बधाई दी। तकनीक, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका के रिश्तों को और मजबूती देने की उम्मीद है।" सूत्रों के अनुसार, ट्रंप ने मोदी से कहा कि वह उन्हें जीत की बधाई देने वाले पहले वैश्विक नेता हैं और उन्हें सच्चा मित्र मानते हैं।
जानकारों की राय - मोदी और ट्रंप की दोस्ती और मजबूत होगी
विशेषज्ञों का मानना है कि मोदी और ट्रंप की केमिस्ट्री इस बार उनके पहले कार्यकाल से भी ज्यादा मजबूत हो सकती है। ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान इसे लेकर संकेत दिए थे। एक बार उन्होंने कहा था, "भारत के पीएम मोदी मेरे दोस्त हैं। वह बेहद अच्छे हैं और भारत में स्थिरता लेकर आए हैं। वह पिता समान हैं और एक मजबूत नेता हैं।"
एक अन्य अवसर पर ट्रंप ने मोदी को व्यापारिक नीतियों में मोल-भाव करने में माहिर बताया। हालांकि, पीएम मोदी की पिछली अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रंप से मिलने की उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हुईं, लेकिन दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों की आशा लगातार बनी हुई है।