मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, एक एसयूवी के पुलिया से टकरा जाने के कारण दो महिला चिकित्सकों की मौत हो गई. हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में तन्वी आचार्य (50) की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल नीलम पंडित (55) ने बाद में दम तोड़ दिया. घटना को लेकर उपमंडल पुलिस अधिकारी विजय यादव ने जानकारी दी कि, महाराष्ट्र से छह चिकित्सकों के एक समूह को ले जा रहा एसयूवी वाहन सुबह करीब 7.30 बजे कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुना-शिवपुरी रोड पर एक पुलिया से टकराकर खाई में गिर गया.
उपमंडल पुलिस अधिकारी विजय यादव ने बताया कि,संबंधित लोग महाराष्ट्र के निवासी थे और तीर्थयात्रा पर अयोध्या से उज्जैन जा रहे थे. घायलों का शिवपुरी जिला अस्पताल में इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का यह समूह 10 दिन पहले तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुआ था और अयोध्या से उज्जैन जा रहा था. ड्राइव कर रहे डॉ. अतुल आचार्य को झपकी आ गई. उनकी कार फोरलेन हाईवे पर एक पुलिया से टकरा गई.