छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में मंगलवार (25 मार्च 2025) को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सरहदी क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत हुई। सुरक्षाबलों की टीम ने सुबह 08 बजे से नक्सलियों के साथ गोलीबारी शुरू की, जो अब भी जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है। एसपी ने कहा कि इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है और पूरी जानकारी अभियान समाप्त होने के बाद दी जाएगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले जैसे नक्सल प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इन इलाकों में नक्सलियों द्वारा लगातार हमले और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, जिसे रोकने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।
हाल के महीनों में छत्तीसगढ़ में कई बड़े ऑपरेशन हुए हैं, जिनमें नक्सलियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया है और कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन अभियानों में सुरक्षा बलों की कड़ी मेहनत और रणनीतिक कार्रवाई से नक्सल गतिविधियों में कमी आई है। हालांकि, क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ संघर्ष जारी है, लेकिन सुरक्षाबलों का मानना है कि जल्द ही इस समस्या पर काबू पाया जा सकेगा।