मध्य प्रदेश के इंदौर में एक रेस्टोरेंट में चिली की जगह चिकन परोसे जाने का मामला सामने आया है। यहाँ एक शाकाहारी परिवार को माँसाहारी खाना देने पर विवाद खड़ा हो गया था। गलती करने के बवजूद होटल मैनेजर और अन्य स्टाफ ने अपनी हरकत का बचाव ही किया है। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है। रविवार (23 मार्च 2025) की इस घटना पर पुलिस जाँच कर रही है।
यह मामला इंदौर के विजय नगर इलाके का है। यहाँ अमर विलास होटल है जहाँ रविवार को हंगामा हो गया। हंगामे की वजह एक शाकाहारी परिवार को माँसाहारी खाना देना बताया जा रहा है। यहाँ चिली पनीर का ऑर्डर करने वाले परिवार को चिकन परोस दिया गया। इस करतूत से ग्राहक काफी नाराज हुये। उन्होंने इसकी शिकायत पहले होटल के वेटर और बाद में वहाँ के मैनेजर से की।
दोनों ही स्थानों से ग्राहक को कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। उलटे अपनी करतूत पर पर्दा डालने की कोशिश की गई। इसके बाद, पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच का आश्वासन दिया, जिससे स्थिति शांत हो सकी। परिवार ने होटल मालिक और प्रबंधक के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज करने की मांग की। साथ ही, उन्होंने पुलिस को इस घटनाक्रम के फोटो और वीडियो भी सौंपे हैं।
परिवार का आरोप था कि होटल प्रबंधन ने जानबूझकर उनके शाकाहारी भोजन के बजाय मांसाहारी भोजन परोसा, जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को गहरी चोट पहुंची। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। यह घटना इंदौर में सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि यह मुद्दा धार्मिक भावनाओं और भोजन के चयन से जुड़ा हुआ है।